खुशी या....।


जब पैदा होता है कोई बालक 
तो सब खुशखबरी बोलते हैं । 
जब सडक पर भीख मांगते दिखता है कोई बालक , 
तो उसके माँ बाप को गाली देते हैं। 

ये कैसा इन्साफ, 
ये कैसी माया, 
एक  तरफ ख़ुशी, 
तो दूसरी तरफ दुख, 
एक तरफ तोहफ़े, 
तो दूसरी तरफ भीख। 


Secret human ask :-

बच्चे तम्हारे अपने हो या किसी और के, 
क़ुसूर उनका(रब) है, या उसका(बच्चा), 
जो वो सीमेंट(cement) में या मिट्टी में जन्मा। 



Comments

Popular Posts