पेड़ से सीखो।

क्या कभी सोचा की, 
कैसा होता अगर ये पेड़ हमें कुछ सिखा पाते, 
ये खड़े हैं बस एक जगह, कर रहे हैं अपना काम, 
इनको ना तो घूमना है, ना किसी से कोई काम , 
बस ये अपने आपको इस दुनिया के लिए बढ़ा रहे हैं, 
इनके फल खाकर तुम जीतता आनंद ले रहे हो, 
उससे जादा आनंद ये ले रहे यें खुद । 

कैसा होता अगर ये पेड़ हमें कुछ सीखा पाते, 
कैसे रहते है ये एक जगह या कर कर रहे कोई तपस्या, 
क्यों नहीं जाते ये अपनी माँ के पास या भूल गए उस माँ का लाड, 
ये तो बस हो रहे खुश अपनी ही हरियाली में, 

क्यों नहीं सीख सकते हम इनसे, 
क्यों नहीं लड़ते ये आपस में, 
क्यों नहीं मना कर देते जब हम तोड़ते इनके फल, 
क्यों देते हमें ये छाँव, जबकि हम इन्ही को जला देते, 
काश ये सब ये पेड़ हमें समझा पाते। 

इस संसार में हमें अपनी जगह बता पाते
काश ये पेड़ हमें कुछ सिखा पाते। 


Comments

Popular Posts